
Tricolour towers
Iconic Statue stands proud
Rainbow salutes
Tricolour towers
Iconic Statue stands proud
Rainbow salutes
Sun forms the colours
Wise eyes see beyond
Joy waits on the porch
Light glows from within
Nature plays its own song
I am in tune
Lyngkien Camp Site
https://maps.google.com/?cid=6628314359195598375&entry=gps
When basking in the sun is the agenda of the day. You are blissed out.
कुछ लिख देता हूं
यूं ही
अपने सच्चे झूठे अल्फ़ाज़
बस यूं ही
तुम्हें पसंद आया
तो लगा
शायद
अच्छा होगा
तुमने माना
तो लगा
शायद
सच्चा होगा
किसको फर्क
किसको परवाह
क्या सच
और किसका सच
पर ये तो सच है
की एक एहसास
जो मेरा था
अब हमारा है
इसी सच पर
यकीन है
इसी भरोसे पर
ये नई मोहिम है
कुछ और लिख रहा हूं
ये सोच कर
तुम्हे पसंद आएगा
बस यूं ही शायद
फिर वही दिन
जीना चाहता हूं
फिर वही राहों से
गुजरना चाहता हूं
हर उस पल को
महसूस करना चाहता हूं
जैसा था, जैसा हुआ
बस वैसा ही रखना चाहता हूं
हर खुशी
और गम के लम्हों को
फिर एक बार
चखना चाहता हूं
कुछ छोटे
कुछ लंबे
कदमों के निशान पर
फिर चलना चाहता हूं
कुछ बदलने की ख्वाइश नहीं
कोई शिकवा कोई शिकायत नहीं
बस एक बार और
जीना चाहता हूं
Paws rest on my lap
warmth seeping through fur and skin
We are connected
Warm winter sun
mild and shy
meekly easing out
haze obscuring the morning sky
lights up the grassy meadows
enlivens the trees
warms the dew drop
on the grass and the leaves
golden drop is shared
equal and fair
rich and poor
each get their share
patiently attending to all
alive and dead
all those awake
and those in bed
All obligations met
it comes to my porch
resting a while
before it resumes to scorch
He likes my company
I talk no shop
and when he wants to go
I never stop
We just sip coffee
with no Joy or Sorrow
No plans for the day
No expectations of tomorrow
At these moments
time ceases to run
moments spent lazily on the porch
with warm winter sun
ऐसा कुछ है
जो भूल गया
शायद कोई बात है
जो कहते कहते रह गया।
थोड़ी हिचक
थोड़ी शर्म
रोक टोक
और अनदेखा भ्रम।
ज़िन्दगी की सीख से चुनी
रसमों की दीवारों में
सही और गलत रंग की
सियाही से लिखे
दकियानूसी रिवाजों ने
एक एक कर
दफनाया है
कई सहमें से ख्वाबों को।
ऐसे ही दिन गुज़र गए
दुनिया से बेज़ार
रह गए तो बस
मुखौटे हज़ार।
नए चेहरे लगा कर
आज फिर मुस्कुराया हूं
अब इसी चहरे से वाकिफ हूं
अपनी असल भूल आया हूं
few drops of freedom
each minute filled to the brim
life hangs in balance