
When basking in the sun is the agenda of the day. You are blissed out.
When basking in the sun is the agenda of the day. You are blissed out.
few drops of freedom
each minute filled to the brim
life hangs in balance
The old book is filled
with some happy
and some sad words
storybook of 2020 is archived
fresh note book arrives
with 365 fresh-smelling pages
Pages waiting expectantly
to be filled with your words
let’s take the new book,
smell the fresh pages
work up a fun appetite
that should last an year,
so that when we look back
at this book of 2021,
we only see a happy story.
Of fun, hope and happiness
Happy New Year
चलो एक लंबी ड्राइव पे चलें
रास्ते और मंजिल से बेफ़िकर
एक बार बिना किसी मतलब के चलें
कुछ दूर चल कर तुम
सुकून की तरफ मोड़ लेना
मन करे तो वो अपना
पुराना गाना भी लगा लेना
आज हर बात की छूट है
हाँ तुम गुनगुना भी सकते हो
अपनी ही तो गाड़ी है
सुरों को तोड़ मरोड़ भी सकते हो
उन जंजीरों को फेंक देना
ख्वाहिशों को जो जकड़े हुए हैं
उन कचरे के डिब्बों में
जो रस्ते के मोड पर पडे़ हुए हैं
कभी सड़क पर
कभी थोड़ा उड़ते हुए
बादलों को अपनी सासों में रखना
अपनी रफ्तार तेज
और समय की रफ्तार धीमी रखना
वो देखो वहां रोशनी है
हंसी के कहकहे भी सुनी है मैंने
चलो उस तरफ चलें
रास्ते और मंजिल से बेख़बर
अपने बचपन में चलें
चलो एक लंबी ड्राइव पे चलें
चलो खयालों कि लंबी ड्राइव पे चलें
चलो अपने बचपन में चलें
People make places fun
Each one adds his own story
life is being written